हिन्दुस्तान जिं़क न केवल रोजगार और सीएसआर आधारित विकास, बल्कि यहाँ की समुदायों को समृद्ध भी कर रहा- विधायक, जब्बर सिंह सांखला

( Read 10763 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिं़क न केवल रोजगार और सीएसआर आधारित विकास, बल्कि यहाँ की समुदायों को समृद्ध भी कर रहा- विधायक, जब्बर सिंह सांखला

हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा सीएसआर के तहत् कार्य परियोजनाएं समुदाय एवं विकास को समृद्ध कर रही है साथ ही रोजगार के लिए उपलब्ध कराएं जा रहे अवसर भी अनुकरणीय है यह बात आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने रामपुरा आगुचा एवं आस पास के क्षेत्र में निर्मित 6.5 करोड से अधिक के विकास कार्यो के उद्घाटन अवसर पर कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री सांखला ने कहा कि ऐसे बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स हिंदुस्तान जिंक द्वारा सर्वोत्तम गुणवत्ता से बनाए गए हैं और मैं हिंदुस्तान जिंक के प्रयासों की सराहना करता हूँ, जो रामपुरा अगूचा खदान के आसपास के समुदायों के विकास में योगदान दे रहे हैं। हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा अगूचा खदान केवल रोजगार और सीएसआर आधारित विकास दे रही है, बल्कि यहाँ की समुदायों को समृद्ध भी बना रही है।

 

आगुचा में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड द्वारा आगुचा और आसपास के गाँवों में 6.5 करोड़ रूपयें से अधिक की कई बुनियादी ढाँचा और सामुदायिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम समाधान एवं अन्य सामाजिक विकास योजनाओं के तहत शुरू की गई इन पहलों का उद्देश्य स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।

 

उद्घाटन समारोह में आसिंद विधायक जब्बर सिंह सांखला, रामपुरा आगुचा माइन क्लस्टर आईबीयू सीईओ राम मुरारी, सरपंच आगुचा श्रीमती ज्योति नागर, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र नागर, सीबीईओ हुरडा ब्लाॅक आशालता, डिप्टी हेड सीएसआर अभय गौतम, हेड एडमिन एवं एक्सटर्नल रिलेशंस अभिमन्यु राणावत, सिक्योरिटी हेड अजय शर्मा आगुचा माइन मजदूर संघ महामंत्री एमके सानी एवं हेमराज चैधरी उपस्थित थे।

 

उद्घाटन की गई परियोजनाओं में मुलजी का खेड़ा में सीएसआर समाधान परियोजना के तहत एक पशु चारा इकाई, नवनिर्मित रामपुरा सामुदायिक केंद्र और सीएसआर बुनियादी ढांचे के कार्यों के तहत विकसित आगुचा चैराहा जिसमें बस स्टैंड सीसी रोड शामिल हैं। आगुचा बालिका विद्यालय में तीन नए कक्षा-कक्षों का निर्माण, हिन्दुस्तान जिं़क के आगुचा माइन मजदूर संघ श्रम कल्याण कोष के अंतर्गत आगुचा में एक सामुदायिक केंद्र स्थापित किया गया है। भेरूखेड़ा-1 स्कूल में दो कक्षा-कक्ष, एक बालक शौचालय, एक बालिका शौचालय और एक टीन प्रार्थना शेड बनाया गया है। इसके अलावा, देवपुरा गाँव में 750 मीटर लंबी सीसी सड़क और उसके प्राथमिक विद्यालय में एक नया कक्षा-कक्ष बनाया गया है, और कोटडी गाँव में 2.5 किलोमीटर लंबी बजरी वाली सड़क का निर्माण किया गया है।

 

इस अवसर पर राम मुरारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिन्दुस्तान जिंक सतत विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और ये नव-उद्घाटित परियोजनाएँ उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

 

प्रत्येक पहल के साथ, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे, आजीविका और पर्यावरणीय आवश्यकताओं को एकीकृत तरीके से संबोधित करते हुए हिन्दुस्तान जिं़क समग्र सामुदायिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी का दीर्घकालिक दृष्टिकोण आत्मनिर्भर समुदाय का निर्माण करना है जो इसके व्यवसाय के साथ-साथ विकसित हों, तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए समावेशी और सस्टेनेबल प्रगति सुनिश्चित करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like