उदयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार सभी जिलों के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव अपने-अपने दायित्व वाले जिलों का दौरा कर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री हेमन्त मीणा तथा खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी श्री टी रविकांत शनिवार को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री मीणा शनिवार 6 सितम्बर को सुबह अहमदाबाद से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। श्री मीणा उदयपुर और सलूम्बर जिलों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 7 सितम्बर को सुबह 6 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रभारी सचिव श्री रविकान्त शनिवार सुबह 7.55 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात् सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। अगले दिन 7 सितम्बर को सुबह 8.20 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।