प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास लाभार्थियों के घरों पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शुक्रवार को तीन दिवसीय विशेष पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलेभर के लाभार्थियों के घरों के बाहर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अभियान के तहत 20 से 22 अगस्त तक उदयपुर एवं सलूंबर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 22 हजार 509 पौधे लगाए गए। इसमें उदयपुर जिले में 18 हजार 266 पौधे तथा सलूंबर जिले में 4 हजार 863 पौधे रोपे गए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने बताया कि उदयपुर जिले में पंचायत समिति कोटड़ा में 1 हजार 662, फलासिया में 4 हजार 274, गिर्वा में 465, गोगुन्दा में 707, मावली में 2 हजार 154, नयागांव में 1 हजार 351, वल्लभनगर में 1 हजार 16, झाड़ोल में 947, कुराबड़ में 1 हजार 246, खेरवाड़ा में 622, बडगाँव में 913, भींडर में 488, ऋषभदेव में 856 तथा सायरा में 1 हजार 565 समेत कुल 18 हजार 266 पौधे लगाए गए।
वहीं सलूंबर जिले में पंचायत समिति जयसमंद में 1 हजार 5, सलूंबर में 1 हजार 296, झल्लारा में 804, लसाडिया में 640, सराड़ा में 473 तथा सेमारी में 645 समेत जिले में कुल 4 हजार 863 पौधरोपण हुआ। अभियान के दौरान प्रत्येक लाभार्थी के घर के बाहर पौधे रोपे गए और लाभार्थियों को उनकी नियमित देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।