उदयपुर, राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को चित्रकुट नगर में सीआईडी जोन कार्यालय को आवंटित भूमि पर पौधारोपण कियागया। जोन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह , उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी , डूंगर सिंह सहित ज़ोन कार्यालय का स्टाफ़ उपस्थित रहा था। स्टाफ़ ने ज़ोन कार्यालय की भूमि पर 100 से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाए। पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इसी तरह जोन यूनिटों में भी पौधारोपण किया गया है।