GMCH STORIES

भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित संास्कृतिक संध्या में झूमी

( Read 4684 Times)

09 Apr 25
Share |
Print This Page
भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित संास्कृतिक संध्या में झूमी

..
उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद की ओर से आयोजित उपनगरीय हिरणमगरी परिक्षेत्र की ओर से  सेक्टर-4 मेन रोड स्थित विद्या निकेतन के प्रांगण में आज सांय सकल जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा आकर्षक जैन गीतों एवं नृत्य नाटिका पर आधारित सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने संास्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य पर आधारित एक से बढ़़कर एक प्रस्तुतियंा दी। ऐसा कार्यक्रम समग्र जैन समाज का इस परिक्षेत्र में दूसरी बार भव्यता के साथ देखनें को मिला। कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाली सभी प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नवकार मन्त्र.... बाजे रे ढ़ोल... हम जैन है.... अपने जैन धर्म की अनमोल घड़ी आई..... , त्रिशला माता के 16 स्वप्न... व वीर माता का जन्म नृत्य..... ,रेशम की डोरी.... धरती ये गगन नाटिका के गीतों की धुन पर जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण में समां बांध दिया। वहीं श्रावक श्राविकाओं एवं दर्शकों ने भी जमकर करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया और आखीर तक जमे रहे।
परिषद के कोर कमेटी सदस्य डॉ.हिम्मत लाल वया ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अथिति शहर विधायक ताराचंद जैन ,विशिष्ट अथिति जतिन गाँधी ,सहायक आयुक्त देवस्थान एवं छोटेसाजन ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी थे। वया ने बताया कि 10 अप्रेल गुरूवार को महावीर जयंती के अवसर पर प्रातः 8 बजे विद्यानिकेतन स्कूल से निकलने वाली भव्य वाहन रैली में जैन समाज के प्रत्येक परिवार की सहभागिता रहेगी। रैली विद्यानिकेतन से निकल कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः विद्यानिकेतन पंहुचेगी। 1008 से अधिक वाहन रैली के माध्यम से जन जन तक प्रभु महावीर के सिद्धांतो को पहुंचाया जायेगा।
शोभा यात्रा के पश्चात विद्यानिकेतन में ही अतिथि एवम् भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसके मुख्य अथिति पंजाब एवम् चंडीगढ़ के राज्यपाल महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ,विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता एवम् उड्ययन मंत्री गौतम दक, नगर निगम के पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, बड़ीसादड़ी नगर पालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया होंगे।
इस अवसर पर परिषद के कोर कमेटी सदस्य राजेन्द्र अखावत ने परिषद् के गठन के बारें में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद् उपनगरी क्षेत्र के समग्र जैन समाज की एकता एवं प्रगति के लिये निरंतर कार्य करती रहेगी तथा इस क्षेत्र के सभी संगठन इसके सदस्य होंगे।
परिषद के कोर कमेटी सदस्य आर.सी.मेहता एंव सुशील बांठिया ने परिषद् की भावी योजनाओं पर सक्षिप्त में प्रकाश डालते हुये कहा की बहुत ही शीघ्र ही अविवाहित बच्चो का परिचय सम्मेलन, धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा। विवाह विच्छेद को रोकने के लिए प्री एवम पोस्ट काउंसिलिंग,भक्ति संध्या एवं वरिष्ठ जनों के लिए डे केयर सेंटर की स्थापना, असहाय एवं कमजोर व्यक्तिओ को आत्म निर्भर बनाने के लिये आर्थिक सहायता एवं हर घर पर जैन समाज के सिम्बोल लगी एक जैसी नाम की प्लेट लगाएंगे।
परिषद के कोर कमेटी सदस्य अरुण बया ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या का आयोजन श्रीमती वंदना बाबेल ,चंचल मण्डावत ,अर्चना पटवारी,संगीता जारोली , संगीता बोहरा एवं उषा मेहता, उषा कुणावत, मोनिका पगारिया के निर्देशन में जैन समाज की महिला मंडल द्वारा किया गया एवं भव्य एवं शानदार प्रस्तुतिया दी गयी।परिषद् द्वारा पारितोषिक चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया।
महिला मंडल ने प्रस्तुतिया दी-दशा नरसिंहपुरा महिला मण्डल ,त्रिशला महिला मंडल से-5, महावीरम् कॉम्प्लेक्स,श्रमण संघ महिला मण्डल सेक्टर-4,सुन्दरी बहु मण्डल, सेक्टर- 5,पुष्प बहु मण्डल, सेक्टर 3,नवकार बहु मण्डल,जैन महिला मंच,बीसा हुमड़ दिगम्बर वर्धनी मण्डल,बीसा नरसिंहपुरा युवा सस्थान (महिला प्रकोष्ठ),महावीर चैत्यालय, महिला परिषद्, नेमीनाथ सेक्टर - 3, चन्दनबाला महिला उपसंघ, सेक्टर- 4 ने प्रस्तुतियां दी।

कोर कमेटी सदस्य सुशील बांठिया ने बताया कि समारोह में आनंदी लाल बम्बोरिया, हेमंत पामेचा,सुंदरलाल अखावत ,गौरव गनोड़िया,राजेश बया ,पीयूष पामेचा,किरण नागोरी ,कनक मेहता ,भगवती लाल दक ,नरेंद्र चंडालिया ,डॉ आशीष वया,हिम्मत सिंह दक ,अशोक नागोरी ,आशीष बाँठिया,हनी जारोली ,पंकज मेहता ,पंकज वया ,राहुल वया ज्योति कुदाल (वया) सी.पी भोपावत , गजेन्द्र भादावत, दिनेश वकतावत, अनिल नागोरी, विद्या खटवड इत्यादि गणमान्य उपस्थित थे।      
धन्यवाद की रस्म श्री दिनेश नंदावत ने अदा की एवं सफल एवं शानदार मंच का संचालन सीए प्रितेश जैन एवं डॉ सोनिका जैन के द्वारा किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like