उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच और इंडो नेपाल समरसता संगठन की ओर से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उदयपुर के लोकेशचन्द्र पारख को विजयश्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
मंच के सचिव विवेक स्वामी एवं मुख्य सलाहकार राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया उक्त कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को जयपुर में भव्य समारोह आयोजित होग जिसमें 25 राष्ट्रों के नागरिक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जिसमें राजस्थान से 75 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा ।
चयन समिति के अध्यक्षएन.के. पांडे ने बताया कि उक्त सम्मान समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासनिक ,न्याय , पर्यावरण, एवं राजनीतिक क्षेत्र की प्रतिभाओं के उल्लेखनीय कार्य पर दिया जाता है।
लोकेश चंद्र पारख’ को शिक्षा क्षेत्र,पर्यावरण क्षेत्र,समाजसेवा क्षेत्र में विगत 2001 से उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा। समरसता मंच को भारत , नेपाल , भूटान, श्रीलंका , मालदीव, फीजी, नीदरलैंड, जर्मनी, फिनलैंड , ट्यूनीशिया, ऑस्ट्रिया , क्रोएशिया, अफगानिस्तान, अंगोला, इराक,इजरायल, मोरक्को, नारवे, नाइजीरिया, रोमानिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन ,रॉयलडेनिश, मैकडोनिया आदि 25 राष्ट्रों का समर्थन प्राप्त है।