2 अगस्त को सुसमा (सुरक्षित सड़क मार्ग) अभियान के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम

( Read 928 Times)

09 Aug 25
Share |
Print This Page

जैसलमेर  सार्वजनिक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी, एमबीएम विश्वविद्यालय एवं पीयर के संयुक्व तत्वाधान सुसमा (सुरक्षित सड़क मार्ग) अभियान के अन्तर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण राजस्थान में सुसमा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् एक मॉडल सडक जिसको सुसमा सडक बनाया गया है। जिसमें विभाग द्वारा एक विशेष सडक के रूप में तैयार किया गया है। उस सडक पर 9 अलग-अलग बिन्दुओ पर एक प्रश्नावली पेपर बनाया गया है जिसमें सभी बिन्दुओं के लिए अलग-अलग नम्बर है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग, सर्वे एवं गुण नियंत्रण खण्ड जैसलमेर के अधिशाषी अभियन्ता चन्द्र प्रकाश बोहरा ने बताया कि सुसमा सडक के लिए जैसलमेर जिले की ष्गडीसर चौराहा से युनियन चौराहाष् एवं ष्युनियन चौराहा से एयरपोर्ट चौराहाष् 7.8 किमी सड़क का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सडक का 12 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 8 बजे से सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता जसवन्तलाल खत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस सडक के दोनो ओर एनसीसी, एनएसएस और स्काउट की छात्राएं खड़ी रहेगी एवं उनके द्वारा भी सडक का 9 बिन्दुओ पर गुल्यांकन किया जायेगा।

अधिशाषी अभियन्ता बोहरा ने बताया कि सड़क निरीक्षण के बाद मुख्य कार्यक्रम राजकीय एस.बी. के. महाविद्यालय, जैसलमेर के ऑडिटॉरियम में प्रातः 8%45 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं जिन छात्राओं ने हैलमेट का पंजीकरण करवाया है, उनको हैलमेट वितरित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के तहत् हैलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा एवं जागरूकता के लिए 1200/- रूपये किमत के रोक्स मॉडल स्टील बर्ड (ब्लैक कलर) निर्मित हैलमेट मात्र 300/- रूपये में दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण जयपुर जसवन्तलाल खत्री, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण वृत जोधपुर देवाराम बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण वृत बीकानेर सुनील गहलोत, अधिशाषी अभियंता गुण नियंत्रण मुख्यालय जयपुर, वेदप्रकाश उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण वृत बाड़मेर सुरेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता वृत जैसलमेर एस.एम. वर्मा अधीक्षण, अन्य अभियंता, रा. उ. मा. वि. सरदार सिंह की ढाणी जो कि एथलीट में राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी एवं शारीरिक शिक्षिका सरला कुमारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जयपुर में विशेष ट्रेनिंग कर सुसमा दीदी के नाम से सडक सुरक्षा की एक विशेष ट्रेनिगं दी गई एवं उन्हे राजस्थान के सभी जिलो में मास्टर ट्रेनर बनाकर उनके जिलो में भेजा गया। इन ट्रेनरो द्वारा जिले के सभी विद्यालय, महाविद्यालय एवं स्वायत संस्थाओं में जाकर सडक सुरक्षा के तहत सुसमा अभियान की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें ट्रेनिंग का उद्देश्य महिलाओं को हैलमेट लगाने के लाभ, दुर्घटना से बचने के उपयोग, सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता, जिम्मेदारी, सड़क पर सुरक्षित चलने,

...


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like