जैसलमेर, राज्य सरकार द्वारा 17 जुलाई को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव तथा जैसलमेर जिले के उत्कर्ष जैनभवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के सफल, भव्य एवं सुचारू आयोजन को लेकर आज मंगलवार को जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप यह आयोजन युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं सहकारी गतिविधियों से जोड़ने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि जिले में इसका आयोजन प्रभावी रूप से हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे एवं निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरते। साथ ही, सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लेवे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा सहित संबंधित विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।