अंजुमन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

( Read 740 Times)

11 Aug 25
Share |
Print This Page

उदयपुर तालीमुल इस्लाम अंजुमन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न एम.बी. अस्पताल परिसर स्थित हाथीपोल गेट के पास न्यू ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह के साथ आयोजित हुआ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदरसा बोर्ड, राजस्थान के चेयरमैन एवं राजस्थान स्टेट कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने कहा कि आज के आधुनिक समय में मुस्लिम समुदाय शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आगे बढ़ सकता है । अध्यक्षता करते हुए वक्फ बोर्ड, राजस्थान के चेयरमैन खानु खान बुधवाली ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि तरक्की का रास्ता तालीम से होकर गुजरता है। शिक्षा से ही अज्ञानता को दूर कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। AICC के सदस्य दिनेश खोडनिया मौजूद थे। 

 

कार्यक्रम में मुफ़्ती साहब और मौलाना जुल्करनैन साहब सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की पूर्व जिलाधीश उदयपुर तारा चंद मीणा, कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेओत, डॉ. वसीम खान, डॉ. विवेक कटारा, गजपाल सिंह राठौड़, फतेह सिंह राठौड़, चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, इक़राम रशीद कुरैशी, मोहम्मद सईद इक़बाल, नईम खान पठान, डॉ. अब्दुल सलाम खान और इक़बाल सिपाही जैसे विशेष मेहमान भी मौजूद रहे

 

समारोह में अंजुमन के सदर मुख्तार अहमद कुरेशी, सेक्रेटरी एडवोकेट मुस्तफा शेख, नायब सदर फ़ारूक़ कुरेशी, जॉइंट सेक्रेटरी इज़हार हुसैन , मनोनीत मेम्बर के तौर पर खजांची हिदायतुल्लाह और प्रवक्ता राशिद खान सहित सभी 11 काबीना मेम्बर्स ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण के पश्चात करीब 3:00 बजे अंजुमन की काबीना एवं जनरल हाउस के सदस्यों की बैठक रखी गई। जिसमें उदयपुर शहर मैं समाज के विकास एवं शिक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों के स्थायी (मुस्तक़िल) भविष्य के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अंजुमन के जनरल हाउस के सदस्य एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like