GMCH STORIES

प्रो. अमेरिका सिंह ने की डॉ. आलोक मिश्रा से भेंट

( Read 1221 Times)

09 Sep 25
Share |
Print This Page
प्रो. अमेरिका सिंह ने की डॉ. आलोक मिश्रा से भेंट

नई दिल्ली। प्रोफेसर अमेरिका सिंह, पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष RDJS एवं नवनीत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स, उत्तर प्रदेश, ने नई दिल्ली में जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. आलोक मिश्रा से भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ कर्नाटक ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूर के कुलपति प्रो. एस.वी. हाल्से भी उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान दोनों अतिथियों का सम्मान भी किया गया।

बैठक में देश के विकास की दिशा, निवेश नीति, स्किल डेवलपमेंट, तथा युवाओं के लिए छोटे-छोटे पाठ्यक्रम तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें विशेष रूप से अग्निवीर योजना के अनुरूप लघु पाठ्यक्रमों के निर्माण पर जोर दिया गया, ताकि देश के युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।

चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों को ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए, जो वर्ष 2030 तक भारत की विस्तृत शैक्षिक रूपरेखा प्रस्तुत करे और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल कराने में सहयोगी बने।

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों को वंचित वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए सतत प्रयास करने होंगे, ताकि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है और देश में युवाओं की बड़ी संख्या है। ऐसे में पाठ्यक्रमों को इस तरह तैयार किया जाना चाहिए कि हमारे छात्र-छात्राएं न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उत्कृष्ट कार्य कर सकें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like