उदयपुर, रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु यूसीसीआई द्वारा रीको तथा एवीवीएनएल के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता श्री एच.पी. शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता श्री अनिल धींग, रीको के वरिष्ठ उप-महाप्रबन्धक श्री अजय पण्ड्या, यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सन्दीप बापना, मानद महासचिव श्री आशीष छाबडा, मानद कोषाध्यक्ष श्रीमति हसीना चक्कीवाला, मेवाड-हारमनी के श्री सुधीर डूगर आदि सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से विद्युत लाईन एवं अन्य उपकरणों के सुदृढिकरण हेतु रीको एवं एवीवीएनएल में आपसी सहमति के आधार पर यह तय किया गया कि आगामी सप्ताह में रीको (विद्युत शाखा) जयपुर एवं एवीवीएनएल के अधिकारी संयुक्त रुप से जांच कर विभिन्न बिन्दुओं की एक रिपोर्ट तैयार करेंगे एवं स्थानीय रीको अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इसी आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
साथ ही एवीवीएनएल के अधिकारियों ने आग्रह किया कि सभी उद्योगपति अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर स्थापित विद्युत उपकरणों जैसे - ब्रेकर, जी.ओ.डी.ओ., एम.सी.बी. एवं अन्य सुरक्षा साधनों की नियमित जांच माह में एक बार आवश्यक रुप से करें जिससे कि फाॅल्ट की फ्रीक्वेन्सी को नियंत्रित किया जा सके।
इसके अलावा मादडी एवं कलडवास औद्योगिक क्षेत्र में स्थित निगम के सभी 33/11 के.वी. के सब स्टेशन का महीने में एक बार शट-डाउन लेकर प्रिवेन्टीव रख-रखाव करेंगे।
साथ ही अन्यसभी औद्योगिक क्षेत्रों से भी सुझाव आमंत्रित किये गये जिससे उद्योगों को अनवरत विद्युत सप्लाई की व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके।