बांसवाड़ा।सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा में बलराम पूर्णिमा पर सत्संग संकीर्तन भजन विविध धार्मिक अनुष्ठान विश्व आत्मा दास प्रभु की अगुवाई में सम्पन्न कर उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर समारोह में आचार्य अभिनंदन निमाई प्रभु और अभय गौरांग दास प्रभु ने प्रवचन में बताया कि विविध धार्मिक अनुष्ठान द्वारा योगेश्वर श्री कृष्ण भक्ति साधना युक्त होकर भ्राता श्री बलराम जी का अभिषेक दिव्य सुगन्धित द्रव्यों अबीर गुलाल इत्र चन्दन सहित विशिष्ठ मंत्रों से विशेष फलदाई है।
इस अवसर पर साधिका रचना व्यास ने बताया कि धार्मिक समारोह में विश्व आत्मा दास प्रभु ने भगवान् योगेश्वर श्री कृष्ण को विशेष पोशाक,आभूषण से सजाया जिसमें दिव्य मंत्रों युक्त सुगन्धित चंदन टिका लगाया ओए शिक्षाओं का आरती विधान पूर्ण किया ।
इस अवसर पर अचिंत्य दशरथी प्रभु ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर बलराम जयंती मनाने के लिए इस्कॉन बांसवाड़ा को 5000 रुपये का दान दिया है। हम भगवान बलराम से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें और उनके परिवार को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और कृष्ण प्रेम प्रदान करें।
कृपया हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे का जप ज़ोर से, स्पष्ट रूप से, ध्यानपूर्वक और नियमित रूप से करें और प्रसन्न रहें।
इस अवसर पर समारोह में चंद्रकांता माताजी, अर्चना अनिता, कृपाली भट्ट, हिमानी पाठक अचिंत्य दृष्टि प्रभु, रचना व्यास,कुशल,डिम्पल,सुनील, सुरेश, नैमिष,निखिल,नीरज पाठक, शाबुनी मंडल , खुशी त्रिवेदी अंजलि,दीपिका, विभा अर्चना, अनिता ,भारती, चैतन्य, सहित कई साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने संकीर्तन भजन ओर विविध धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।