GMCH STORIES

राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में 8 दिसंबर को

( Read 20755 Times)

06 Dec 19
Share |
Print This Page
राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में 8 दिसंबर को

उदयपुर, भारतीय पत्र्कार संघ एआईजे के तत्वावधान में राष्ट्रीय मीडिया अलंकरण महासमारोह मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर में 8 दिसंबर को होने जा रहा है।

एआईजी के अध्यक्ष विक्रम सेन ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी पत्र्कारिता के कालजयी संपादक स्व.राजेंद्र माथुर की स्मृति में एक लाख ग्यारह हजार रूपए और निर्भिक पत्र्कारिता के प्रतीक रहे स्व.अरविंद काशिव की स्मृति में 51 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अभिनव पत्र्कार महा समारोह में उपस्थित समस्त पत्र्कार साथियों का गोल्ड मेडल,शील्ड,सम्मान पत्र् के साथ सम्मान किया जाएगा।

वरिष्ठ पत्र्कार और पद्मश्री अभय छजलानी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे । प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन मुख्य अतिथि,चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा.विजयलक्ष्मी साधौ प्रमुख अतिथि और देश के जाने-माने पत्र्कार राजेश बादल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। मनावर के विधायक हीरालाल अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। रति लाल वर्मा पूर्व सांसद, वरिष्ठ पत्र्कार क्रांति चतुर्वेदी , जनसंफ के पूर्व संचालक सुरेश तिवारी समन्वयक के तौर पर मौजूद रहेंगे। जबकि विशेष आमंत्र्ति अतिथि के रूप में सनसनी फैम दिल्ली के श्रीवर्धन त्र्विेदी, वरिष्ठ पत्र्कार प्रकाश हिंदुस्तानी,धार के सांसद छतरसिंह दरबार,पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेडी, धर्मपुरी के विधायक पाचीलाल मेढा,अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल , धार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम, मनावर नगर पालिका की अध्यक्ष संगीता पाटीदार, वरिष्ठ पत्र्कार गण जय श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, हेमंत पाल, शक्तिसिंह परमार, पुष्पेंद्र वैद्य और सुदेश तिवारी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा संत योगेश जी महाराज बालीपुर धाम, ड*क्टर श्रीमती गीतिका मदन पटेल निदेशक पारुल यूनिवर्सिटी और वरुण कपूर एडीजी पुलिस इंदौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी पत्र्कारों को शील्ड,सम्मान पत्र् के साथ सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में राजनेता तथा प्रख्यात पत्र्कार, पत्र्कारिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखेंगे। कार्यक्रम के निदेशक सुनील खरे,प्रदेश अध्यक्ष किशोर दांगी,यूथ विंग के चेयरमैन संदीप जैन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वर्मा ,प्रदेश संयोजक सलीम शेरवानी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन शरद शास्त्री, अजीजुद्दीन शेख ,अमन रघुवंशी, सुश्री सोनम पोपटानी और अनिस शेख करेंगे।


Source : दिनेश गोठवाल
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like