उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

( Read 640 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

 विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी, हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड द्वारा जिं़क सिटी उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन के दूसरे सरंस्करण में अब 30 दिन शेष है, मैराथन को लेकर देश विदेश के धावकों में उत्साह है।


21 सितंबर 2025 को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने वाला यह आयोजन पिछले साल अपनी शानदार सफलता के बाद एक बार फिर दुनिया भर के धावकों और मैराथन दौड़ने वालों को फतेह सागर झील और अरावली पहाड़ियों के चारों और अविस्मरणीय दौड़ का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है। इस वर्ष, वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन केवल फिटनेस के बारे में नहीं, बल्कि समुदाय, समावेशिता और उद्देश्य को लेकर आयोजित की जा रही है। प्रतिस्पर्धी दौड़ के साथ-साथ, इस आयोजन में बहुचर्चित रेस विद चैंपियंस भी शामिल होगा, जहाँ दिव्यांग बच्चे एक समर्पित दौड़ में भाग लेंगे। हिन्दुस्तान जिंक़ इस मैराथन के माध्यम से नंदघर परियोजना के रन फार जीरो हंगर अभियान में भी सहयोग करेगा जो कि कुपोषण को दूर करने हेतु केंद्रित है। यह मैराथन एक ऐसा मंच है जहाँ प्रत्येक प्रतिभागी मैराथन में सहभागिता एवं अभियान में सहयोग कर लोगों को स्वस्थ और मजबूत समाज हेतु प्रोत्साहित कर सकता है।

मैराथन की तैयारी के तहत् हिन्दुस्तान जिं़क कॉर्पोरेट्स, गैर सरकारी संगठनों और रनिंग समूहों के साथ इसमें अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु प्रयासरत है। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाकर, मैराथन का उद्देश्य सार्थक साझेदारियों को बढ़ावा देना है।

दौड के बारंे में हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन स्वस्थ समुदायों के निर्माण और सामूहिक प्रगति को प्रेरित करने वाले अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पिछले साल मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, हम समावेशिता और सामुदायिक जुड़ाव के एक बड़े दृष्टिकोण के साथ भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन को वापस लाकर रोमांचित हैं। हम 21 सितंबर को सभी क्षेत्रों के धावकों का उदयपुर के अनोखे आकर्षण और भावना का अनुभव करने के लिए स्वागत करते हैं।

इस दौ़ड़ में प्रतिभागिता हेतु हिन्दुस्तान जिं़क पूरे देश से धावकों को उदयपुर आमंत्रित करता है, जो विश्व के मैराथन धावकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य है। मैराथन का यह सीजन वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन से शुरू होगा, इसके बाद अक्टूबर में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन और दिसंबर में जयपुर में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ समाप्त होगा।

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण करने और भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन में भाग लेने के लिए, कृपया इस लिंक पर जाएं https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2025 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like