होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से होटल एवं पर्यटन उद्योग पर नीतिगत सुधार, राहत, उपाय और विकास के लिए दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

( Read 519 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से होटल एवं पर्यटन उद्योग पर नीतिगत सुधार, राहत, उपाय और विकास के लिए दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

दिल्ली/उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष आमंत्रण पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान का 50 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दिल्ली पहुंचा।

उदयपुर संम्भाग अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि पहले दिन प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, अक्षरधाम मंदिर का अवलोकन किया।

दूसरे दिन लोकसभा का भ्रमण कर सदन में चल रहे मानसून सत्र की प्रत्यक्ष कार्यवाही देखी। उसके उपरांत लोकसभा के मीटिंग हॉल में लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह, पाली सांसद पीपी चौधरी, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, राजस्थान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से भेट कर होटल व पर्यटन उद्योग से जुड़ी प्रमुख मांगें रखी। क्रमशः

1- 1000 तक के कमरों की टेरीफ  पर जीएसटी से मुक्त रखने का प्रावधान हो।

2- 20 लाख तक जीएसटी में छूट को 40 लाख तक करने का प्रावधान हो।

3- हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता को 1951 से बढ़ाकर 1970 किया जाए।

4- जीएसटी में बदलाव पर होटल को 5% जीएसटी की श्रेणी में रखा जाए।

5- विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा  ओन अराइवल की सुविधा।

6- विदेशी पर्यटकों के लिए यूनिक आईडी सिस्टम लागू किया जाए।

7- आगामी कोटा में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट को सफल बनाने पर रणनीति।

8- नव घोषित कोटा एयरपोर्ट एवं उदयपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं में विस्तार किया जाए।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बताया कि 10 लाख की आबादी तक के शहर में पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढावा देने के लिए विशेष बजट स्वीकृत किया गया है।

उदयपुर संभाग के महासचिव अंबालाल साहू ने बताया कि इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, महासचिव शैलेश प्रधान, उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, बीकानेर संभाग अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन मेहता, भरतपुर संभाग अध्यक्ष अनुपम सिंह, माउंट आबू अध्यक्ष अरविंद के अलावा राजस्थान के सभी संभाग के महासचिव एवं पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे।

यह दौरा होटल एवं पर्यटन उद्योग के हितों की दिशा में एक सार्थक, दूरगामी एंव महत्वपूर्ण पहल के रुप में माना जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like