GMCH STORIES

माता का अष्टमी पूजन कर की महाआरती महा आरती में उमडे़ भक्तगण

( Read 967 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page
माता का अष्टमी पूजन कर की महाआरती महा आरती में उमडे़ भक्तगण


उदयपुर  गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में सोमवार को माताजी का अष्टमी पुजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि मातारानी का विशेष श्रृंगार किया गया, सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। देर रात तक महिला मंडल के सदस्यों द्वारा माता रानी के गीत गाये गये। प्रथम आरती सायं 07 बजे, द्वितीय आरती रात्रि 11.30 बजे व माताजी की आगल रात्रि 12.15 हुई जिसमें भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया। रात भर भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
ज्वारा विसर्जन मंगलवार को:- प्रवक्ता क.े के. कुमावत ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ आयड स्थित गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड पर ज्वारा विसर्जन किये जायेगे जिसमें बडी संख्याॅ में भक्तगण भाग लेगे, पूरे रास्ते में भक्तों द्वारा प्रसाद, पानी, मिल्क रोज, आईसक्रीम, फलों वितरण किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like