माता का अष्टमी पूजन कर की महाआरती महा आरती में उमडे़ भक्तगण

( 1194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 25 16:09

देर रात तक रही भक्तों की भीड ज्वारा विसर्जन मंगलवार को

माता का अष्टमी पूजन कर की महाआरती महा आरती में उमडे़ भक्तगण


उदयपुर  गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में सोमवार को माताजी का अष्टमी पुजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि मातारानी का विशेष श्रृंगार किया गया, सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। देर रात तक महिला मंडल के सदस्यों द्वारा माता रानी के गीत गाये गये। प्रथम आरती सायं 07 बजे, द्वितीय आरती रात्रि 11.30 बजे व माताजी की आगल रात्रि 12.15 हुई जिसमें भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया। रात भर भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
ज्वारा विसर्जन मंगलवार को:- प्रवक्ता क.े के. कुमावत ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ आयड स्थित गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड पर ज्वारा विसर्जन किये जायेगे जिसमें बडी संख्याॅ में भक्तगण भाग लेगे, पूरे रास्ते में भक्तों द्वारा प्रसाद, पानी, मिल्क रोज, आईसक्रीम, फलों वितरण किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.