उदयपुर। DFD डांडिया 2025 गीतांजली हॉस्पिटल परिवार के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण रहा। इस आयोजन में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ भगवा ध्वज लहराकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। यह DFD द्वारा रचा गया चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसमें गीतांजली हॉस्पिटल की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल के स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति से पूरे माहौल में विशेष रौनक घोल दी। उदयपुरवासियों ने भी इसे शहर और मेवाड़ की शान बताते हुए गर्व और जोश से भागीदारी की।
इस अवसर पर सांवरिया सेठ जी की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं प्रतिदिन प्रस्तुत की जा रही झांकियां और विशेष मंचन दर्शकों को एक अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कर रहे हैं।
गीतांजली हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजनों में, जहां संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलता है, संस्था हमेशा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है।