GMCH STORIES

प्रताप गौरव केन्द्र में आज गूंजेगी दिवेर विजय दिवस की हुंकारअपराह्न चार बजे पद्मिनी सभागार में होगी विशाल सभा

( Read 1065 Times)

26 Sep 25
Share |
Print This Page

प्रताप गौरव केन्द्र में आज गूंजेगी दिवेर विजय दिवस की हुंकारअपराह्न चार बजे पद्मिनी सभागार में होगी विशाल सभा

-प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा होंगे मुख्य अतिथि, प्रखर वक्ता हुकुमचंद सांवला का होगा उद्बोधन
-दिवेर पर किए गए ऐतिहासिक-पुरातात्विक सर्वेक्षण का भी होगा प्रस्तुतीकरण
उदयपुर, 25 सितम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में मां आद्याशक्ति की आराधना के साथ दिवेर विजय दिवस की हुंकार गूंजेगी। शुक्रवार अपराह्न चार बजे प्रताप गौरव केन्द्र के पद्मिनी सभाग में विशाल आमसभा होगी जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रखर वक्ता हुकुमचंद सांवला का ओजस्वी उद्बोधन होगा। आयोजन में उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा मुख्य अतिथि होंगे। गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष 18 जून से हल्दीघाटी विजय सार्द्ध चतु:शती वर्ष मनाया जा रहा है। हल्दीघाटी विजय यात्रा के साथ शुरू हुई आयोजनों की श्रृंखला में अगले वर्ष 18 जून 2026 तक विभिन्न आयोजन होंगे। इसी के अंतर्गत दिवेर विजय दिवस पर विशाल सभा होने जा रही है। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत का सान्निध्य प्राप्त होगा। अध्यक्षता का दायित्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. भगवतीप्रकाश शर्मा निभाएंगे।
दिवेर विजय दिवस सभा के संयोजक अशोक सिंह मेतवाला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रताप गौरव केन्द्र और राजस्थान विद्यापीठ की ओर से संयुक्त रूप से किए गए ऐतिहासिक व पुरातात्विक सर्वेक्षण की रिपोर्ट का भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस प्रस्तुतीकरण के उपरांत दिवेर की ऐतिहासिकता और पुरातात्विक महत्व को संरक्षित करने के लिए आवश्यकत बिन्दुओं को भी रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हल्दीघाटी युद्ध में मुगल सेना को उलटे पांव भगाने के बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की दिवेर के युद्ध में विजय मेवाड़ के शौर्य को और तेज प्रदान करने वाला निर्णायक मोड़ रहा। इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य की चर्चा इतिहास में कम ही की गई है। नई पीढ़ी को इस शौर्यपूर्ण ऐतिहासिक क्षण की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रताप गौरव केन्द्र की ओर से गत वर्ष भी दिवेर विजय महोत्सव वृहद रूप में मनाया गया था। इस वर्ष हल्दीघाटी विजय के 450वें वर्ष में दिवेर विजय पर चर्चा और सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दिवेर स्थल को विश्वपटल पर स्थान दिलाने की दिशा प्रशस्त करेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like