उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने उदयपुर में माननीय कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे से भेंट कर अपने पांच सूत्री मांगपत्र और दो महिला कर्मचारियों की न्याय की गुहार रखी।
संगठन के अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी ने बताया कि आज कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे के उदयपुर प्रवास के दौरान संगठन के प्रतिनिधि मंडल को सर्किट हाउस में मिलने का समय दिया गया। इस मुलाकात के दौरान श्रीमती किरण तंवर और श्रीमती बेबी गमेती की कठिनाइयों और पीड़ा को कुलाधिपति ने पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
श्री हरिभाऊ बागडे ने विशेष रूप से श्रीमती किरण तंवर को 9 माह से बकाया वेतन दिलाने का तत्काल आदेश देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, दोनों कर्मचारियों ने कुलाधिपति को यह भी अवगत कराया कि प्रतापनगर थाने में उनके द्वारा दी गई परिवाद अभी तक एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं हुई है। इस पर कुलाधिपति ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित स्थिति जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संगठन की पांच सूत्री मांगों के समाधान हेतु कुलगुरु प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक से बातचीत कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी वादा किया गया। इस बैठक में संगठन की ओर से अध्यक्ष नारायण लाल सालवी, श्रीमती किरण तंवर, श्रीमती बेबी गमेती, अजय आदिवाल, हितेश सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस बैठक से संगठन और कर्मचारियों को न्याय मिलने की उम्मीद और भरोसा बढ़ा है।