उदयपुर। सूरजपोल स्थित दादावाड़ी में समवार को चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी विरलप्रभा श्रीजी आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में गुरु मंदिर में सक्रस्तव महाभिषेक पूजा हुई।
ट्रस्ट अध्यक्ष राज लोढ़ा ने बताया कि श्रावक श्राविकाओं ने मनोयोग से मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक किया। इस अवसर पर सचिव दलपत दोशी सहित कई समाजजन मौजूद रहे।