।
उदयपुर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारी संगठन की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से सर्किट हाऊस में मुलाकात की।
अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी ने बताया कि श्री अशोक गहलोत के उदयपुर प्रवास के दौरान आज प्रातः सर्किट हाऊस में मुलाकात की और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारियों की पांच सूची मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान उपस्थित श्रीमती किरण तंवर एवं श्रीमती बेबी गमेती ने कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा द्वारा किये गये अत्याचारों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री को बताया। साथ ही श्री सालवी ने कहा कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय संविदा/एस.एफ.एस. कर्मचारीयो की पांच सूत्री मांगों का निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है। कर्मचारियों के पास 30 सितंबर 2025 तक का ही कार्यादेश है। श्री अशोक गहलोत ने इत्मीनान से दोनों की बातों को सुना और दोनों के साथ-साथ कर्मचारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। संगठन की ओर से पगड़ी और उपरना से स्वागत करना चाहा किन्तु श्री अशोक गहलोत ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए कहा कि सम्मान तो संगठन का होना चाहिए जो पिछले 2 सालों से कुलगुरू के अमानवीय व निति विरूद्ध किये गये कार्यां के खिलाफ संघर्ष कर रहा है और यह कहते हुए उन्होनें श्री नारायण लाल सालवी का ही पगड़ी व उपरने से स्वागत किया।