उदयपुर। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि सिक्किम के नागरिकों की पर्यावरण के प्रति सुरक्षा व क्षेत्र में शून्य अपराध देश के प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। यहां पर बच्चों के जन्म पर 108 पौधे लगाने की परंपरा है। माथुर राजभवन में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन के नेतृत्व में जैन समाज के सिक्किम प्रवास पर पहुंचे 50 सदस्यीय दल से मुलाकात के दौरान चर्चा कर रहे थे।
माथुर ने कहा कि सिक्किम की जनता से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है, यहां पर पूरी कृषि ऑर्गेनिक है। यातायात स्वयं अनुशासित है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में 5 लाख से ज्यादा जनसंख्या होने के बावजूद पूरे राजधानी क्षेत्र में एक ही पुलिस थाना है ,क्योंकि यहां अपराध शून्य है। यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इन्हें 50ः आरक्षण प्रदान किया गया है। प्रत्येक परिवार महिला प्रधान परिवार है। यहां की स्वच्छता पूरे देश के लिए आदर्श हैं ।इस क्षेत्र के गांव, ब्लॉक व जिला स्तर पर लगने वाले साप्ताहिक मेले इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान प्रस्तुत करते हैं। माथुर ने कहा कि सिक्किम का प्राकृतिक वातावरण व यहां का मौसम पर्यटकों के लिए अत्यंत मनोहारी है। प्रारंभ में यात्रा दल के भूपेंद्र कुमार कोठारी, पीयूष मेहता, कुलदीप जैन ,दिनेश कोठारी, हसमुख जैन, सतीश भाणावत, प्रदीप कोठारी, दिनेश जैन मुंबई, दिलीप भाणावत, विजय कुमार वाणावत ,मनोज कोठारी, संजय जैन, निलेश जैन हथाई ,शैलेश पंचोली, नरेंद्र तेजीयोत , अनील भमरा, महेंद्र कोठारी, महावीर नोगामा, रमेश बोहरा आदि ने राज्यपाल माथुर का शाल व दुपट्टा ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार जैन ने किया तथा आभार पारस जैन ने ज्ञापित किया। जैन समाज के पचास सदसिय इस दल में खैरवाड़ा, ऋषभदेव, उदयपुर व हथाई के समाजजन सम्मिलित हैं।