उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी और टीम नाट्य संस्थान के साझे में उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार व आलोचक प्रो. कुंदन माली का एकल रचना पाठ एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टीम नाट्य संस्थान के सुनील टांक ने बताया कि साहित्य अकादमी पुस्तकालय सभागार भवन में 18 सितम्बर को दोपहर पश्चात 4 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में शहर के साहित्यक रसिकों की उपस्थिति में प्रो माली हिंदी और राजस्थानी में अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। तत्पश्चात उनकी रचनायात्रा पर खुला संवाद होगा। अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के तहत अकादमी की ओर से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजनों की कड़ी में प्रो माली का यह कार्यक्रम रखा गया है। माली कॉलोनी उदयपुर के निवासी प्रो माली गुजरात विश्वविद्यालय से अंग्रेजी के प्रोफेसर पद से रिटायर हैं। वे अब तक हिंदी, राजस्थानी व अंग्रेजी में कविता, अनुवाद, आलोचना आदि की 30 पुस्तकें लिख चुके हैं। उन्हे केंद्रीय अकादेमी दिल्ली, राजस्थानी अकादमी बीकानेर, राजस्थान साहित्य अकादमी
उदयपुर सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में उदयपुर के वरिष्ठतम साहित्यकारों में उनकी गिनती होती है।