उदयपुर। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस को श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति इस साल धूमधाम से मनाएगी। इस साल भव्य शोभायात्रा के साथ ही विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं जिसमें सर्व अग्रवाल समाज भागीदारी कर रहा है। साप्ताहिक कार्यक्रमों में रक्तदान, गौवंश को चारा, मरीजों को फल वितरण, वृक्षारोपण, वाहन रैली, हवन पूजन, झंडारोहण तथा सांस्कृतिक संध्या की रचना की गई है।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक अशोक अग्रवाल तथा प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमो के तहत 17 सितंबर को सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर में स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर समाज व देश के उत्थान की कामना की जाएगी। 18 सितंबर को सुबह 9 बजे एमबी हॉस्पीटल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा जिसमें समाज के कई लोग मौजूद रहकर इस पुण्य काम को पूरा करेंगे। हमारी इस धरती को हरा भरा रखने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 19 सितंबर को गुलाबबाग में सुबह 9 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बडी संख्या में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को श्री वैष्णव अग्रवाल समाज के तत्वावधान में विशाल वाहन रैली शहर में निकाली जाएगी जो श्री अग्रवाल भवन, सूरजपोल से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 22 सितंबर को श्री अग्रसेन महाराजा की जयंती के असवर होगा जिसमें सुबह 8 बजे नागरमल अग्रवाल के तत्वावधान में श्री अग्रवाल भवन सूरजपोल पर हवन, पूजन व झंडारोहण कार्यक्रम होगा और दोपहर साढे तीन बजे निम्बार्क कॉलेल प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में निकलने वाली शोभायात्रा के संयोजक नलिन अग्रवाल है। शोभायात्रा सूरजपोल, झीणीरेत चौक, धानमंडी, देहलीगेट, बापूबाजार एवं फतह मेमोरियल होते हुए पुनः निम्बार्क प्रांगण पहुंचेगी। शोभायात्रा के पश्चात समाजजनों के लिण् महाप्रसादी का आयोजन होगा। शोभायात्रा में पुरुष केसरिया साफा धारण करेंगे, जबकि महिलाएं भी विशेष साडी में नजर आएंगी। शोभायात्रा में बडी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में आने वाले श्रेष्ठ दो-दो प्रतिभागियों को शोभायात्रा पश्चात सांस्कृतिक संध्या में पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें पंचायत व समाज वर्गानुसार विवाहित महिलाएं व युवक-युवती में से चयन होगा। शोभायात्रा के स्वागत के लिए समाजजनों की ओर से शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। 22 सितंबर को ही शाम को सांस्कृतिक संध्या व पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
इस पूरे जयंती समारोह को श्रेष्ठ बनाने के लिए श्री अग्रवाल दिंगबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व सचिव सतीश अग्रवाल, श्री धानमंडी अग्रवाल समाज के चंद्रप्रकाश अग्रवाल, श्री अग्रवाल वैष्णव समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, श्री प्रवासी अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष एसके खेतान, श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल तथा श्री धानमंडी अग्रवाल समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीप मंगल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। इनके अलावा दिनेश बंसल, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र अग्रवाल व तरुण मंगल की एक व्यवस्था समिति गठित की गई है जो कार्यों को संपादित कर रही है। सभी कार्यों को निर्बाध रुप से पूर्ण करने के लिए भोजन समिति, कलश यात्रा समिति, मंच संचालन व सांस्कृतिक संध्या समिति, पारितोषिक वितरण समिति, टेन्ट लाइट एंड साउंड समिति, फोटोग्राफी समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वागत द्वार समिति, पत्रक प्रकाशन, मुद्रक एवं विज्ञापन समिति का भी गठन किया गया है।