GMCH STORIES

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

( Read 1316 Times)

07 Sep 25
Share |
Print This Page

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


उदयपुर। अखिल भारतीय जिला अग्रवाल महासभा की जिला इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ का पदस्थापना समारोह आज हिरणमगरी से. 5 स्थित लश्करी भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति शशिकांत खेतान थे।  
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरि ओम गर्ग, महिला अध्यक्ष श्रीमति मृदुला अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनीता अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।  प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि शशिकांत खेतान द्वारा समाज के कार्य में हर संभव सहायता एवं मदद देने की घोषणा की गई।  राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने समाज की एकता पर जोर दिया। समाज में एक दूसरे की पिता संभव मदद करने का सभी का आव्हान किया गया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम राजस्थान ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार 10 सदस्यों को महासभा से जोड़ने पर मंचासिन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल के द्वारा किया गया, साथ ही कार्यक्रम में जीवन रक्षक किट सभी को वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में सभी के सहयोग से महासभा के कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
महिला प्रकोष्ठ की ओर से गणेश वंदना एवं राजस्थानी थीम पर बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता अग्रवाल द्वारा किया गया। महिला प्रकोष्ठ की बहनों को सुंदर प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल एवं खेमचंद अग्रवाल का सम्मान किया गया। अंत में जिला महा मंत्री नरेश अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। महासभा के लगभग 200 सदस्य परिवारों में कार्यक्रम में शिरकत की। सभी मंचासिन अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। सर्व प्रथम महाराज अग्रसेन के चरणों में नमन कर दीप प्रज्वलवित्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like