GMCH STORIES

अधिस्वीकृत पत्रकार संघ की पहली बैठक संपन्न, समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने का निर्णय

( Read 1593 Times)

07 Sep 25
Share |
Print This Page

अधिस्वीकृत पत्रकार संघ की पहली बैठक संपन्न, समस्याओं को लेकर सीएम से मिलने का निर्णय

उदयपुर,  उदयपुर संभाग के अधिस्वीकृत पत्रकारों के संगठन अधिस्वीकृत पत्रकार संघ (आज) की पहली बैठक शनिवार को हुई। चेतक सर्किल स्थित सूचना केंद्र में हुई इस बैठक में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ सहित संभागभर के अधिस्वीकृत पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विष्णु शर्मा हितैषी ने की। विशेष आमंत्रित अध्यक्षता अभियान आज तक पत्रिका के संपादक चंद्रशेखर वर्मा थे। बैठक की शुरुआत में सभी पत्रकार साथियों का उपरना ओढ़कर सम्मान किया गया। इसके बाद सभी का परिचय हुआ। वरिष्ठ पत्रकार और संयोजक ललित चोरड़िया ने संगठन की रूपरेखा पेश की। जिसमें संगठन के गठन, संविधान, कार्यकारिणी, आगामी बैठकों पर चर्चा की गई। इसके बाद सभी पत्रकारों से संगठन के निर्माण को लेकर सुझाव लिए गए। इसके साथ ही पत्रकारों ने आरजीएचएस, मेडिकल डायरी, अधिस्वीकृरण, रियायती दर पर भूखंड आवंटन को लेकर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की। इसको लेकर आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट करने का भी निर्णय किया गया। बैठक का संचालन अरविंद मुखिया ने किया। इस दौरान शिवनारायण डाबी, राजेन्द्र शेखर व्यास, रमेश आचार्य, नरेश शर्मा, मांगीलाल जैन, अमर सिंह चावला, कमल मानव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


 

*इन मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय*

1. अधिस्वीकृत पत्रकारों को निकायों की सभी योजनाओं में रियायती दर पर भूखंड आवंटन। 

2. पत्रकारों की आरजीएचएस योजना का विस्तार करते हुए ओपीडी की सुविधा शुरू करना।

3.  अधिस्वीकृत पत्रकारों को जयपुर सचिवालय में दोपहर 2 बजे के बजाय पूरे दिन प्रवेश की सुविधा।

4. राजस्थान के निवासी अधिस्वीकृत पत्रकारों का अधिस्वीकरण दूसरे राज्यों में तबादला होने की स्थिति में भी बरकरार रखा जाए।

5. संभाग के जिलों में लंबित भूखंड आवंटन की प्रक्रियाओं का निस्तारण किया जाए।

6. उदयपुर संभाग के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए रोडवेज बसों में अहमदाबाद तक निशुल्क सफर की सुविधा दी जाए।

7. उदयपुर से राजसमंद होते हुए जयपुर रूट पर बंद हो चुकी वोल्वो बस को फिर से शुरू करने।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like