GMCH STORIES

महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की बैठक पिकल बॉल, बॉक्स क्रिकेट व फुटबॉल मैदान की मिलेगी सुविधा

( Read 1806 Times)

05 Sep 25
Share |
Print This Page
महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की बैठक पिकल बॉल, बॉक्स क्रिकेट व फुटबॉल मैदान की मिलेगी सुविधा

 महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की कार्यकारणी की 15वी बैठक  गुरूवार को जिला कलक्टर एवं सोसायटी के पदेन अध्यक्ष नमित मेहता के निर्देशन में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें खेलगांव परिसर में सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
युडीए आयुक्त व सोसायटी के पदेन उपाध्यक्ष राहुल जैन ने खेलगांव में उपलब्ध खेल सुविधाओं, प्रगतिरत कार्यों तथा भावी योजनाओं को लेकर बिन्दुवार चर्चा की। बैठक में खेलगांव में संचालित क्रिकेट स्टेडियम जो की प्रक्रति की वादियों के बीच विकसित है उक्त मैदान में फ्लड लाईटों की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया, ताकि रात्रिकालीन मैच भी हो सकेंगे। इसके लिए संबंधित ए.ई.एन को सौर उर्जा स्थापना कर मैदान में फ्लड लाईट विकास कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त श्री जैन ने खेलगांव में यथाशीघ्र पिकल बॉल, बॉक्स क्रिकेट एवं फुटबाल मैदान की निविदा कार्यवाही कर कार्य पूर्ण करवाये जाने के भी निर्देश दिए। इससे तीन और नवीन सुविधा विकसित हो सकें। उक्त कार्य नवम्बर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। खेलगांव परिसर के बाहर स्थित मेरिज गार्डन के लिए विस्तृत तखमीना तैयार कर कार्यवाही करवाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उक्त मैरीज गार्डन को यू.डी.ए स्तर पर तैयार कर संचालित करने तथा उससे होने वाली आय को खेलगांव में खेलो के विकास एवं मैरिज गार्डन के रखरखाव पर व्यय किया जाना तय किया गया।
बैठक में खेलगांव में हाल ही 7 करोड की लागत से निर्मित एथेलेटिक ट्रेक एवं हॉकी मैदान के समीप टॉयलेट ब्लॉक एवं चेंजींग रूम निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने तथा उन्हें नवम्बर माह तक पूर्ण कर लिए जाने पर भी चर्चा की गई। इस काम की कार्यकारी एजेंसी आर.एस.आर.डी.सी रहेगी। खेलगांव में नवीन योजना 25 एवं 50 मीटर शुटिंग रेंज एवं नवीन तीरंदाजी रेंज निर्माण कार्य हेतु स्थान चिन्हित किया जा चुका है जिसकी डी.पी.आर कार्यवाही हेतु उदयपुर शुटिंग एसोसिएशन एवं तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा विस्तृत डी.पी.आर तैयार कराई जाकर कार्य उदयपुर विकास प्रधीकरण द्वारा करवाया जा सकेगा। इसके लिए यु.डी.ए सहायक अभियन्ता एवं जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल को जिला संघ के साथ समन्वय कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। खेलगांव में रेंज निर्माण हो से उदयपुर जिले के शुटर्स को अन्य जिलों में प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना पडेगा। उक्त रेंज का निर्माण अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मापदण्डों से करवाया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान तरणताल को ऑलवेदर तरतणताल एवं तरतणताल पर शेड निर्माण कार्य माह अक्टुबर में प्रारम्भ कर नवीन सत्र तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, कोषाधिकारी पार्थ शर्मा युडीए मुख्य लेखाधिकारी खुशबु चार्टड एकाउंटेट डी.एस बाबेल, एक्सईएन युडीए नीरज माथुर, बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक लालचंद वर्मा, युडीए एईएन राजीव गुप्ता, नगर निगम के अधिकारी, खेलगांव सोसायटी कन्सलटेंट आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like