।उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा में विगत 20 अगस्त को नाबालिग मासूम बच्ची के साथ स्कूल जाते समय दरिंदो द्वारा की गई बर्बरता के बाद उसे गंभीर हालत में उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराने के मामले में आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने एमबी अस्पताल जाकर पीड़िता के परिजनों के साथ उनका दुख साझा किया। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बात कर पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब से राजस्थान में पर्ची सरकार आई है तब से अराजकता बढ़ गई है। कानून व्यवस्था खत्म सी हो गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है। अपराधियों के हौंसले बढ़ रहे है। सरकार को चाहिए कि वो अपराधियों पर अंकुश लगाए। हम राजस्थान सरकार से मांग करते है कि इस घटना शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर कड़ी से कड़ी कारवाई करे। साथ ही दरिंदगी का शिकार हुई मासूम को अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करावे। और पीड़ित परिवार और पीड़िता के लिए राहत पैकेज भी प्रदान किया जाए।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी के साथ डॉ दिव्यानी कटारा, महिला कांग्रेस की शांता प्रिंस भी मौजूद रही।