GMCH STORIES

बाठरडा खुर्द में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

( Read 2202 Times)

05 Sep 25
Share |
Print This Page
बाठरडा खुर्द में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू

 वल्लभनगर उपखंड के बाठरडा खुर्द गांव में 19 वर्षीय छात्र वर्ग की माध्यमिक/उच्च माध्यमिक  वॉलीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ गुरुवार को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  बाठरडा खुर्द में हुआ।
प्रतियोगिता में जिले भर की सत्तर टीमों के 828 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी हिम्मत सिंह झाला थे एवं अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर गोपाल मेनारिया ने की । विशिष्ट अतिथि वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, वल्लभनगर उप प्रधान रोशन मेहता, पूर्व उप प्रधान भींडर मोहन मेनारिया, समाजसेवी विजय लाल मेनारिया, बाठरडा कला सरपंच धर्मचंद मियावत, मांगीलाल मेरावत ,संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया , ग्राम पंचायत बाठरडा खुर्द की प्रशासक इंद्र कुमार सारंगदेवोत, चयन समिति के सदस्य हरिराम माली, जगदीश मेनारिया, नरेश पालीवाल, राजकुमार खटीक एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, मनोहर सेन आदि थे।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक ईश्वरलाल पोमावत ने किया। ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का तिलक उपर्णा एवं मेवाड़ी पाग से स्वागत अभिनंदन किया गया । अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रतियोगी टीमों द्वारा की गई शानदार परेड की सलामी अतिथियों द्वारा ली गई । केंद्र।ध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ अनुभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । आयोजन सचिव व शारीरिक शिक्षक क्वीना मेरी ने प्रतियोगिता का परिचय प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि झाला ने अपने उद्बोधन में खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कहते हुए कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू हैं। दोनों को स्वीकार करना सीखें । हार भी हमें शिक्षा देती है ताकि भविष्य में हम जीत सकें। झाला ने विद्यालय परिसर में बने एक वॉलीबॉल मैदान पर लाइटिंग की व्यवस्था करवाने की घोषणा की । वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची ने विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग लगवाने के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। प्रतियोगिता के उप सचिव गोविंद मेहता ने बताया कि उद्घाटन मैच से पूर्व मुख्य अतिथि ने उद्घाटन की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई एवं ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं देते हुए सर्विस कर मैच शुरू करवाए। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हरिराम माली ने बताया कि उद्घाटन मैच मेजबान  बाठरडा खुर्द व विद्या भवन रामगिरी के मध्य खेला गया, जिसमें बाठरडा खुर्द ने  2-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद अलग-अलग चार मैदानों पर प्रथम राउंड के मैच खेले गए । इसमें गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने यूनिवर्सल उदयपुर को 2-0 से, विद्याभवन देवाली ने  राउमावि वल्लभनगर को 2-0 से , पीएम श्री छानी  ने आलोक स्कूल सेक्टर 11 को 2-1 से, सेंट मैथ्यूज रानी रोड उदयपुर में बारौठी भीलान को 2-0 से , कैलाशपुरी ने राणा प्रताप भींडर को 2-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like