GMCH STORIES

बास के पौधों का विकास देखकर अभिभूत हुए दिल्ली के उपराज्यपाल

( Read 1369 Times)

05 Sep 25
Share |
Print This Page
बास के पौधों का विकास देखकर अभिभूत हुए दिल्ली के उपराज्यपाल

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को ऋषभदेव उपखंड क्षेत्र के निचला मांडवा गांव पहुंचकर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा 4 जुलाई 2021 को लगाएं 5000 बास के पौधों का अवलोकन किया तथा पौधों की विकास को देखकर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि जिस  बंजर भूमि में घास भी उगना मुश्किल था, वहां ग्रामीणों ने प्रयास कर पथरीली जगह को उपजाऊ बना दिया तथा आज वहां शानदार बांस के पौधे लहलहा रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने ग्रामीण जनता का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने को संकल्प बंध है, उसी के तहत इस ग्रामीण क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया था। सक्सेना जिनके अध्यक्षता में यह पौधारोपण 4 वर्ष पूर्व हुआ था, इसके पश्चात सक्सेना उपराज्यपाल बना दिए गए लेकिन उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए इन पौधों का अवलोकन करने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाकर आज निचला मांडवा पहुंचे । प्रारंभ में पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा ने सक्सेना का स्वागत करते हुए कहा कि उनके ्वारा इस क्षेत्र में यह योजना लगी और आज इसके परिणाम देखकर सभी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किए जाने का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान  पूर्व विधायक नानालाल आहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, समाजसेवी अमित कलाल , पारस जैन, निचला मांडवा सरपंच हेमलता, ईश्वरलाल मीना, हेमंत मेहता, दुर्गा भगोरा, राजेंद्र खराड़ी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवीलाल मीणा आदि ने सक्सेना का मेवाड़ी पगड़ी बंधवा, दुपट्टा ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।समारोह का संचालन हेमंत मेहता ने किया तथा आभार पूर्व विधायक नानालाल आहारी में ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like