उदयपुर। भादवी छठ पर आज लखारा चौक स्थित भैरूजी स्थानक पर नयनाभिराम आंगी की गई। मंदिर में भैरूजी के दर्शन का दौर दिन भर चला।
भक्तों ने भैरूजी के दरबार को गुब्बारों से सजाया। आरती की गई। दिनभर भैरूजी के भजन रूण-झुन रूण झुन करता आवों भैरूजी.. सहित अनेक भजन चलते रहे। दोपहर में आरती पश्चात भक्तों द्वारा प्रसाद वितरीत किया गया।