उदयपुर। गणेश चतुर्थी पर बुधवार 27 अगस्त को को शहर से सटे बड़गांव में खेड़ा माता चौक में मेला लगेगा। मेले में गवरी नृत्य खास आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बड़गांव पंचायत के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि खेड़ा माता चौक में बुधवार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मेला लगेगा। इसमें कविता गांव की गवरी रमेगी जो कि मेले का खास आकर्षण होगी। मेले में कोई भी दुकानदार निशुल्क स्टाल लगा सकेगा। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा। ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव गुफा मंदिर भी मेला स्थल के पास ही स्थित है।