ठाकुर अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों ने उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री राहुल जैन का बहुमान कर संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया। यह सम्मान हाल ही में आर. के. सर्कल से अशोका पैलेस तक 80 फीट चौड़ी सड़क पर, अशोका पैलेस के सामने चौराहा निर्माण के कार्य के आरम्भ कराने के उपलक्ष्य में किया गया|
ज्ञापन मे तत्कालीन नगर विकास न्यास, उदयपुर की 5 जून 2018 को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति लिए गए निर्णय कि "आर. के. सर्कल से अशोका पैलेस तक 80 फीट चौड़ी सड़क पर, अशोका पैलेस के सामने निर्मित होने वाले चौराहे का नामकरण ठा अमर चंद बड़वा चौराहा किया जाए " का हावला देते हुए मिनट्स की कॉपी दी गई |
इस अवसर पर संस्थान की ओर से आयुक्त महोदय को ठाकुर अमरचंद बड़वा की जीवन वृतांत व कृतित्व पर आधारित पुस्तक भेंट की गई।
बहुमान करने वालों में संस्थान के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विमल शर्मा, महासचिव डॉ राजेन्द्र नाथ पुरोहित, जयकिशन चौबे, डॉ रमाकांत शर्मा, मनोहर लाल मुंदड़ा सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने उदयपुर विकास प्राधिकरण की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह चौराहा नगर की यातायात व्यवस्था एवं सौंदर्य में नया आयाम जोड़ेगा।