GMCH STORIES

मानसून सत्र से पहले CM का संवाद कार्यक्रम, सांसद-विदायकों से लेंगे विकास कार्यों का फीडबैक

( Read 1240 Times)

25 Aug 25
Share |
Print This Page
मानसून सत्र से पहले CM का संवाद कार्यक्रम, सांसद-विदायकों से लेंगे विकास कार्यों का फीडबैक

जयपुर। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशभर के सांसदों, विधायकों और भाजपा प्रत्याशियों के साथ दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल विकास योजनाओं पर चर्चा करना है, बल्कि मंत्रियों के कामकाज और उपलब्धियों का फीडबैक लेना भी है।

कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार और मंगलवार (25-26 अगस्त) को आयोजित होगा। इस संवाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर सभी सांसदों, विधायकों और प्रत्याशियों से मिलकर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति और जनसुविधाओं की समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल

सोमवार सुबह: कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाई माधोपुर, भरतपुर और करौली-धौलपुर क्षेत्र के सांसद, विधायक और प्रत्याशी।

सोमवार दोपहर: उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि।

मंगलवार सुबह: बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझूनू, सीकर और चूरू क्षेत्र के सांसद-विधायक।

मंगलवार दोपहर: नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही और पाली क्षेत्र के प्रतिनिधि।

मंगलवार शाम: जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर और दौसा क्षेत्र के सांसद, विधायक और प्रत्याशी।

संवाद का महत्व

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले भी बजट सत्र से पहले विधायक संवाद आयोजित कर चुके हैं। इस बार संवाद को विशेष महत्व दिया जा रहा है क्योंकि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार पर घेराबंदी की तैयारी में है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत के जरिए मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर और प्रभावी रूप से हो रहा है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्रीय मुद्दों को सीधे समझ सकेगी और आगामी मानसून सत्र में रणनीतिक रूप से अपनी तैयारियों को मजबूत कर सकेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like