अहमदाबाद में छात्र की हत्या के विरोध में उदयपुर सिंधी समाज का जुलूस, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

( Read 1920 Times)

22 Aug 25
Share |
Print This Page

अहमदाबाद में छात्र की हत्या के विरोध में उदयपुर सिंधी समाज का जुलूस, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर श्री झूलेलाल सेवा समिति के नेतृत्व में गुरुवार को ज्ञापन सोपा अहमदाबाद में आठवीं कक्षा के छात्र नयन की स्कूल परिसर में समुदाय विशेष के बच्चों द्वारा चाकू मारकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में उदयपुर सिंधी समाज आक्रोशित हो उठा। 

ज्ञात रहे की 19 अगस्त को हुए दर्दनाक हादसे में सिंधी समाज के बालक नयन की उसके ही स्कूल में समुदाय विशेष के बच्चों द्वारा निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में उदयपुर सिंधी समाज ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री गुजरात एवं गुजरात के राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

 

झूलेलाल सेवा समिति के नेतृत्व में सिंधी समाज की समस्त पंचायतों सिंधी सेंट्रल युवा समिति, पूज्य जैकब आबाद सिंधी पंचायत, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत, पूज्य सिंधी साहिती पंचायत, पूज्य खानपुर सिंधी पंचायत, पूज्य शिकारपुर सिंधी पंचायत, हिरण मगरी सेक्टर 3 से 8 सिंधी पंचायत, पूज्य प्रताप नगर सिंधी पंचायत, सेक्टर 11 से 13 सिंधी पंचायत, सवीना सेक्टर 9 सिंधी पंचायत, गोवर्धन विलास सिंधी पंचायत, कमलावाड़ी सिंधी पंचायत, जवाहर नगर सिंधी पंचायत, कैलाश कॉलोनी सिंधी पंचायत, कोठी बाग सिंधी पंचायत, मेवाड़ सिंधु ब्रिगेड, शहर की विभिन्न महिला संगठनों एवं अन्य सभी युवा संगठनों ने एकजुट होकर शक्ति नगर से विशाल जुलूस मासूम नयन के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, सिंधी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, वंदे मातरम जय श्री राम जय श्री राम के जोरदार नारे लगाता हुआ टाउन हॉल, बापू बाजार, दिल्ली गेट होते हुए कलेक्ट्री पर पहुंचा।

 

जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में गुजरात के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मांग की गई कि स्कूलों में मेटल डिटेक्टर लगा कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं, ताकि कोई भी छात्र चाकू-छुरी जैसी घातक वस्तुएं स्कूल में लेकर न जा सके। इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त करने की मांग की गई, स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई।

ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सकें। 

 

सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष विजय आहुजा, महासचिव मुकेश खिलवानी, झूलेलाल सेवा समिति के महासचिव मनोज कटारिया के नेतृत्व में समाज के दादा प्रताप राय चुग, किशोर झाम्बानी, राजेश चुग, ओम प्रकाश आहूजा, कैलाश नेभनानी, कमलेश राजानी, भगवान दास छाबड़ा, भारत खत्री, किशन वाधवानी, प्रकाश रूपचंदानी, राजेश तलदार, पवन आहूजा, जगदीश निचलानी, अशोक गेरा, सुरेश कपूर, सहित लगभग 360 प्रबुद्धजन रैली में शामिल होकर कलेक्ट्री तक पहुंचे

 

सिंधी समाज ने कहा कि यह घटना पूरे समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है और प्रशासन को इस दिशा में तुरंत कड़े कदम उठाने होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like