उदयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास लाभार्थियों के घरों पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत गुरुवार को भी जिलेभर में पौधे रोपे गए। बुधवार से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय इस विशेष अभियान के तहत बुधवार को उदयपुर एवं सलूंबर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 3 हजार 819 पौधे लगाए गए।
उदयपुर जिले में कुल 2 हजार 413 पौधे लगाए गए। इसमें सबसे अधिक पौधारोपण मावली में 583 लगाए गए। इसी प्रकार गिर्वा में 273, कोटड़ा में 261, बड़गांव में 176, भीण्डर में 49, गोगुन्दा में 95, झाड़ोल में 103, खेरवाड़ा में 75, कुराबड़ में 83, नयागांव में 63, फलासिया में 236, ऋषभदेव में 107, सायरा में 194, वल्लभनगर में 115 में पौधे लगाए। वहीं सलूंबर जिले में कुल 1 हजार 406 पौधारोपण हुआ। इसमें सर्वाधिक वृक्षारोपण जयसमंद में 372 , सलूंबर में 325, झल्लारा में 288, लसाडिया में 178, सराड़ा में 168 तथा सेमारी में 75 पौधरोपण हुआ।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आवास लाभार्थियों द्वारा पौधरोपण शुक्रवार को भी जारी रहेगा। प्रत्येक लाभार्थी के घर के बाहर दो पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण की प्रगति प्रतिदिन गूगल शीट में दर्ज कर जियो-टैग फोटो सहित जिला परिषद को भेजी जा रही है। जिला स्तरीय टीमें भी ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर वृक्षारोपण की वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर रही है।