सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया निभाए अपनी जिम्मेदारी – बाबूलाल खराड़ी

( Read 1315 Times)

22 Aug 25
Share |
Print This Page
सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया निभाए अपनी जिम्मेदारी – बाबूलाल खराड़ी

उदयपुर।भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से उदयपुर में “वार्तालाप” नामक क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी एवं उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन ने केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।


इस कार्यशाला में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए 100 से अधिक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि मंत्री श्री खराड़ी ने मीडिया से आह्वान किया कि वह तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग करें और समाज में अपनी विश्वसनीयता को और मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार पत्रकारों के माध्यम से ही आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंच सकता है। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता तथा सेना की क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में सशक्त हुआ है और हमारी सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है।

विशिष्ट अतिथि विधायक श्री ताराचंद जैन ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी माध्यमों से की गई जांच में कई समाचार झूठे पाए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते ग्यारह वर्षों में भारत ने आर्थिक रूप से मजबूत होकर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने “वार्तालाप” के उद्देश्यों और मीडिया की जिम्मेदारी पर प्रस्तुति दी। उन्होंने पत्रकार कल्याण कोष, प्रेस सेवा पोर्टल तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो की विज्ञापन टोकन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

तकनीकी सत्र में अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त, राजस्थान अंचल, श्री अजीत कुमार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आज़ाद भारत की सबसे बड़ी रोजगार योजना है, जिसका बजट लगभग एक लाख करोड़ रुपये है और जिसका लक्ष्य साढ़े तीन करोड़ रोजगार सृजित करना है।

भारत मानक ब्यूरो की राजस्थान प्रमुख श्रीमती कनिका कालिया ने वस्तुओं की गुणवत्ता और मानकीकरण में मीडिया की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 600 से अधिक स्टैंडर्ड क्लब बनाए गए हैं जिनसे तीन लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक श्री राजकुमार मीणा ने वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण योजना 1 जुलाई 2025 से लागू की गई है ताकि बैंकिंग सेवाओं और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों तक पहुंचे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने किया तथा उप निदेशक श्री धर्मेश भारती ने अपने विचार रखे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like