वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सुंदरवास, उदयपुर में सवाई रेखा मोगरा जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पंचकर्म चिकित्सा शिविर में आज तक 152 रोगियों ने निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया है। शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सरोज मेनारिया ने बताया कि इस शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. नितिन सेजु, फिजियोथेरेपिस्ट ड़ॉ. निर्मला गमेती और वरिष्ठ कम्पाउडर प्रदीप व्यास, पंचकर्म थेरेपिस्ट चन्द्रेश परमार, वंदना शक्तावत, पुष्पा चाष्टा नर्स चन्द्रकला आर्य जन सेवा ट्रस्टी सवाई रेखा मोगरा एवं का हेमन्त गोरखा ने अपनी सेवाएं दी ।