27 गोल्ड, 10 सिल्वर, 10 ब्रोंज सहित 47 मेडल,ओवरऑल स्टेट सेकंड ट्रॉफी पर किया कब्जा

( Read 655 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page
27 गोल्ड, 10 सिल्वर, 10 ब्रोंज सहित 47 मेडल,ओवरऑल स्टेट सेकंड ट्रॉफी पर किया कब्जा


उदयपुर छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चेम्पियनशिप जयपुर मार्ग स्थित भगवान परशुराम भवन अलवर में आयोजित की गई।
डिस्ट्रिक्ट पेनचक सिलाट एसोसिएशन उदयपुर के मुख्य सचिव हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि भगवान परशुराम भवन अलवर में आयोजित छठी राजस्थान स्टेट पेनचक सिलाट चौम्पियनशिप में उदयपुर जिले के  सिलाट खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 27 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रोंज सहित कुल 47 मेडल जीतकर ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त कर उदयपुर जिले का मान बढ़ाया। कोच प्रफुल्ल सांवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु उदयपुर से 19 सिलाट एथलीट्स चयन किया गया है। पेनचक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट्स पेनचक सिलाट खेल राजस्थान स्टेट में तीव्र गति से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित बालक बालिकायें कर्नाटक में आयोजित होने वाली नेशनल चौम्पियनशीप में राजस्थान स्टेट का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इससे पहले स्टेट चौम्पियनशिप का शुभारंभ डॉ खानु खान बुधवाली, स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत, पुलिस अधिकारी एसआई सुजाता जालप, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मेश कुमार सिंह, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, स्टेट जोइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी तथा प्रियंका ओला ने किया।
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी हरीश कुमार ने बताया कि पेनचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वर्ष से 17 वर्ष तक की सिंगा, माका, प्री-टीन, सब-जुनियर व जुनियर केटेगरी के टेंडिग, सोलो, तुंगल, गांडा एवं रेगु इवेंट्स में 22 जिलों के 234 से अधिक बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अलवर जिले के सिलाट खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट ट्रॉफी, उदयपुर जिला ने रनर अप ट्रॉफी तथा बीकानेर जिले ने सेकंड रनर अप ट्रॉफी अपने नाम की।
हरीश कुमार ने बताया कि पेनचक सिलाट खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु, स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नेशनल गेम्स, बीच गेम्स में प्रमुखता से खेला जाता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like