वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सुन्दरवास उदयपुर में सवाई रेखा मोगरा जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पंचकर्म चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन 113 रोगियों ने पंचकर्म थेरेपी का लाभ उठाया। यह शिविर 23 अगस्त शनिवार तक चलेगा। शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. सरोज मेनारिया, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. नितिन शेजू, फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. निर्मला गमेती, पंचकर्म थेरेपिस्ट चन्द्रेश परमार, व. कम्पाउण्डर प्रदीप व्यास, अविनाश मिश्रा, नर्स वन्दना शक्तावत, पुष्पा चाष्टा, समाजसेवी चन्द्रकला आर्य एवं निदेशक ट्रस्ट सवाई रेखा मोगरा ने सेवाएं दी।