मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट

( Read 1166 Times)

20 Aug 25
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट


नई दिल्ली  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की।

श्री शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर प्रदेश में विकासोन्मुखी कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की। साथ ही, श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आज कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को स्वीकृति मिलने पर श्री बिरला को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी से भेंट की। इस दौरान श्री शर्मा ने जयपुर में लैंग्वेज लैब स्थापित करने के विषय पर विस्तृत चर्चा की। इससे प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक भाषा दक्षता प्राप्त होगी और उनके लिए रोजगार के नए द्वार भी खुल सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों और नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन सहित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा भी की। श्री शर्मा ने श्री प्रधान से वार्षिक कार्य योजना के तहत प्रदेश को वित्तीय अनुदान शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।

श्री शर्मा ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 की तैयारियों, आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा प्रदेश में खेलों के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर श्री मांडविया ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना की सराहना करते हुए इसे युवाओं के सपने साकार करने की दिशा में मील का पत्थर बताया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल से भी उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रामजल सेतु लिंक परियोजना सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं की प्रगति, उनके क्रियान्वयन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

श्री शर्मा ने केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस दौरान केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर प्रदेश के सिविल सेवकों से संबंधित एवं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा भी की।
--------


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like