नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली ।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे । उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट कर राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने बिरला को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी ।
मुख्यमंत्री शर्मा ने संसद भवन में कई केंद्रीय मन्त्रियों किरेन रिजिजू, गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं प्रह्लाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल , धर्मेन्द्र प्रधान, सी.आर. पाटिल, जितेंद्र सिंह , डॉ. मनसुख मांडविया आदि से मुलाकात कर उनसे राजस्थान एवं राष्ट्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की । मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सांसदों के साथ रात्री भोज पर राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को राजस्थान में डबल इंजन सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री से वार्षिक कार्य योजना के तहत वित्तीय अनुदान जल्द जारी करने का आग्रह किया । उन्होंने प्रधान से नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन जयपुर में किए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री शर्मा नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल जी से भी मिले और प्रदेश की महत्वाकांक्षी रामजल सेतु लिंक परियोजना (ईआरसीपी ) सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं की प्रगति, उनके क्रियान्वयन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी से भी शिष्टाचार भेंट की तथा उनसे प्रदेश के सिविल सेवकों से संबंधित एवं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से अपनी भेंट में मुख्यमंत्री शर्मा में राजस्थान में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2025 की तैयारियों, आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा प्रदेश में खेलों के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना की सराहना करते हुए इसे युवाओं के सपने साकार करने की दिशा में मील का पत्थर बताया।
बताया गया है कि मुख्यमंत्री शर्मा बुधवार को नई दिल्ली में एन डी ए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के नामजदगी का पर्चा भरने के अवसर पर संसद भवन में उपस्थित रहेंगे ।