परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए किया पाबंद जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

( Read 490 Times)

21 Aug 25
Share |
Print This Page


उदयपुर, विभिन्न माध्यमों से दर्ज आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में समीक्षा बैठक ली।

बैठक में जिला कलक्टर ने सीपीजीआरएएमएस, प्रधानमंत्री कार्यालय, राजस्थान संपर्क पोर्टल तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुई परिवेदनाओं की विभाग वार समीक्षा की। 30 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए परिवेदनाओं के गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण के लिए पाबंद किया। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव स्तर से लगातार इसकी मोनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में अधिकारी पूर्ण गंभीरता बरतते हुए आमजन की शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like