’उदयपुर। महर्षि दधीचि सेवा संस्थान, हिरण मगरी में संस्थान भवन पर प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में महर्षि दधीचि जयंती के कार्यक्रम पर चर्चा की गई । उदयपुर के अध्यक्ष सुधीर जोशी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 31 अगस्त 25को महर्षि दधीचि के जन्मोत्सव पर उदयपुर दाधीच समाज द्वारा त्रिदिवसीय भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। जोशी ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक24अगस्त 2025 रविवार को संस्थान के सेक्टर 4 स्थित भवन पर क्रिकेट प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, शतरंज एवं निबंध प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जयन्ती की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त शनिवार को सुंदरकांड पाठ एवं सांस्कृतिक कार्य-क्रम, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
दधीचि जयंती पर 31अगस्त 25 को सेक्टर 4 स्थित समाज भवन में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें पूजा अर्चना, पारितोषिक वितरण व वरिष्ठजन का सम्मान किया क्या जाएगा। बैठक में सचिव संदीप दाधीच, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, डॉ दीपक व्यास, केदारनाथ दाधीच, कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य श्री मनोहर शंकर दाधीच, कैलाश दाधीच, गजेंद्र राय मिश्रा, सीताराम शर्मा, महिला अध्यक्ष डॉ नीतू व्यास भी मौजूद थी।