गोपेन्द्र नाथ भट्ट
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को सायं जयपुर के आरसीडीएफ सरस संकुल के सभागार में सरस क्विज और भीलवाडा डेयरी के नव उत्पाद कैसर काजू कतली का लोकार्पण करने के साथ ही सुमेरपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित किया । इस अवसर पर राजस्थान के डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज भी उपस्थित थी।
देवनानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर देवनानी ने सुमेरपुर के विभिन्न विद्यालयों के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 99 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, भगवद गीता की प्रति और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे देश के लिए पढ़ें और देश के लिए ही स्वाभिमान के साथ जीए। उन्होंने बच्चों को पांच-डी का फार्मूला बताते हुए कहा यदि वे डेकोरम (मर्यादा) और डिसीप्लेन(अनुशासन) में रहकर लक्ष्य के प्रति (डिवोसन) समर्पण भाव से (डिटरमिनेशन) प्रतिबद्ध रहेंगे तो उनका पांचवां-डी डवलपमेन्ट यानि विकास को कोई भी नहीं रोक सकता। देवनानी ने कहा कि एकाग्रता, कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ परिश्रम करने पर सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता की पृष्ठ भूमि में माता-पिता, शिक्षक, परिवार और समाज की प्रेरणा का महत्वूपर्ण योगदान को सदैव याद रखना चाहिए। देवनानी ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय प्रबंधन और अभिभावकों एवं शिक्षकों का सम्मान करने के लिए कहा। देवनानी ने बच्चों को सीख दी कि वे एआई से इन्फॉमेशन अवश्य लें, लेकिन उसका विश्लेषण करके भावना के साथ तौलकर ही कोई निर्णय लें क्योंकि एआई में इमोशन नहीं होता है।विश्लेषण करने का स्वभाव ना केवल पढाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने का महत्वपूर्ण आधार होता है।
देवनानी ने कहा कि आत्म विश्वास और संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक सोच हर कदम पर सफलता दिलाता है। कर्म की प्रेरणा और निराशा के भाव से बचने के लिए और श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए गीता और रामायण को आवश्यक रूप से पढ़ें। गीता का ग्यारहवें अध्याय को अपने जीवन में उतारे। भारत विज्ञान की दृष्टि से पुरातन काल से ही सर्वोपरि रहा है। देवनानी ने कहा कि अमेरिका के टेरिफ वार से मुकाबला करने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना होगा।
इस अवसर पर डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान डेयरी लगातार नवाचार करके गुणवत्ता युक्त उत्पाद ला रही है जिससे डेयरी संघ निरन्तर लाभ में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा के प्रतिभावान बच्चों को जयपुर भ्रमण के तहत विधान सभा दर्शन का भी प्रेरणादायी अवसर मिला। कुमावत ने बच्चों से अपने गांव का नाम रोशन करने और विकसित भारत में योगदान देने का आव्हान किया।
*आरसीडीएफ ने 47 वर्षों का रिकार्ड तोडा*
इस अवसर पर आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने अपने स्वागत उदबोधन में बताया कि आरसीडीएफ ने इस वर्ष गत 47 वर्षों के रिकार्ड को तोडते हुए चार सौ करोड रूपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि डेयरी संघ 27000 बूथों के माध्यम से दूध और दूध उत्पाद विक्रय करके निरन्तर लाभ में चल रहा है। भारद्वाज ने बताया कि संघ द्वारा शीघ्र ही एक बायोगैस प्लांट का निर्माण भी किया जावेगा। संघ द्वारा दूध का दूध और पानी का पानी अभियान के तहत दस हजार से अधिक सैम्पल लेकर शुद्ध दूध के अभियान को चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित सरस क्विज प्रतियोगिता में सुमेरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दस बच्चों को स्मार्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया।