उदयपुर, हाल ही संपन्न भारतीय वॉलीबॉल संघ द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एथलीटस कमीशन के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया जयपुर मै संपन्न हुई. इस आदेश की अनुपालना मै भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी के नेतृत्व में कार्य योजना तैयार की गई। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव व आरवीए के कोषाध्यक्ष हेमराज सोनवाल नें बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में उदयपुर के जेवाणा की प्रिया चौधरी को कार्यकारिणी समिति के लिए सदस्य निर्वाचित किया गया यह उदयपुर के लिए गौरव की बात है.। जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारी व सभी खिलाड़ियों नें प्रिया चौधरी को बधाई दी।