उदयपुर राजा मानसिंह आमेर फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी आनंदसिंह बंकावत सवाईपुरा,योगराज सिंह कल्याणवत ने कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा को फाउंडेशन का उदयपुर संभाग संयोजक नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री कच्छवाहा सर्वजन समाज सेवी होकर फेडरेशन आफ एनजीओ के राजस्थान प्रदेश महासचिव है और अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठन संस्थाओ की सक्रिय सेवा से जुड़े हुए हैं उनकी नियुक्ति फाउंडेशन में हो जाने से इस संगठन संस्थान को विकास विस्तार में अनुभवी ऊर्जा मिलेगी कुशल नेतृत्व में चहुमुखी विकास संभाग में होगा।
यह जानकारी नव नियुक्त संभाग संयोजक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।