26 और 27 जुलाई को सावन में घुलेगा शास्त्रीय रंग
उदयपुर, 24 जुलाई। सावन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में 26 जुलाई से दो दिवसीय ‘मल्हार‘ कार्यक्रम में मशहूर कलाकार खूबसूरत शास्त्रीय प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि 26 जुलाई को शाम सात बजे मुजफ्फर रहमान द्वारा ताल वाद्य कचहरी की प्रस्तुति के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज होगा। इसके बाद प्रसिद्ध नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। दूसरे दिन 27 जुलाई को पं. सुभाष घोष द्वारा स्वर रागिनी (वाद्य यंत्र) की प्रस्तुति होगी। स्वर रागिनी वाद्य यंत्र घोष द्वारा स्वयं विकसित किया गया वाद्य यंत्र है जिसमें वीणा, सरोद और गिटार की ध्वनि समाहित की गई है। स्वर रागिनी की प्रस्तुति के बाद वाणी माधव के दल द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
मल्हार कार्यक्रम दोनों दिन शाम 7 बजे दर्पण सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।