उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण हेतु जैन सोशल ग्रुप विजय द्वारा हरित क्रांति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरवा में वृक्षारोपण किया गया। संस्थापक अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि आज चीरवा में चारागाह भूमि पर 1100 फलदार पौधे जिसमें की आम, जामुन, अमरूद, नीम आदि पौधे लगाए गए। अध्यक्षा पिंकी मंडावत ने बताया कि वर्ष 2021 से चारागाह भूमि जो की कई बीघा में है वहां पर प्रति वर्ष वृक्षारोपण करते हैं और वह पौधे आज वृक्ष का रूप ले चुके हैं इस कार्य को हमने इस वर्ष भी अनवरत रूप से जारी रखा। कार्यक्रम में सचिव सुनील बाफना, कोषाध्यक्ष दिलखुश कोठारी, संयोजक गोपाल बम्ब, विजय सिसोदिया, रमेश कोठारी, दिनेश बडाला, राजेश खमेसरा, गुणवंत वागरेचा,सी पी झगड़ावत आदि सदस्य उपस्थित थे। सरपंच गगन गमेती व उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा।